नवनिर्मित मंदिर में स्थापित मां सरस्वती की मूर्ति का किया अनावरण

0
162

चांदपुर के हिंदू इंटर कॉलेज के वंदना स्थल के निकट, नवनिर्मित मंदिर में मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण, भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, व अति विशिष्ट अतिथि विनोद अग्रवाल महापौर नगर निगम मुरादाबाद ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष, सुभाष बाल्मीकि तथा कमलेश सैनी निवर्तमान विधायक चांदपुर रहे। मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम भव्य एवं आकर्षक रहा। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर। वैदिक कन्या इंटर कॉलेज व हिंदू इंटर कॉलेज के स्काउट एंड गाइड के बच्चों द्वारा, सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम आयोजक कृष्ण अवतार बैंकर्स ने बताया, कि हिंदू इंटर कॉलेज में स्थापित कराने के लिए मां सरस्वती की भव्य सुंदर प्रतिमा को जयपुर से मंगाया गया है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा सुभाष बाल्मीकि। सुमन त्यागी। निवर्तमान विधायक कमलेश सैनी। विष्णु गोपाल। अनुराग अग्रवाल। कपिल चैधरी। विवेक कर्नवाल। अनिरुद्ध मित्तल व कॉलेज के शिक्षक सुधीर अग्रवाल। महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य, रविंद्र शर्मा व पूर्व प्रधानाचार्य, विनेश त्यागी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।