
स्योहारा मे पानी के तेज़ बहाव में बह गये व्यक्ति तलाश जारी। आपको बता दें जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम जोतहिम्मा मुकरपुरी में नफ़ीस 50 वर्षीय पशुओ को खो नदी के पपस चरा रहा था अचानक पानी का तेज़ बहाव होने के कारण नफ़ीस अहमद पानी में बह गया। पानी मे बहने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए स्थानीय गोताखोरों ने काफी तलाश किया लेकिन कोई सफ़लता नही मिली। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और सीओ एसडीएम ने मौके का मुआयना किया और परिजनों को तसल्ली दी। सुबह पीएसी की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अभीतक कोई सफलता नही मिली ,उधर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुचें पूर्व विधायक नईम उल हसन ने परिजनों से मिलकर उन्हें तसल्ली दी।
You must log in to post a comment.