नदी में डूबकर ननंद—भाभी की मौत

0
299

नगीना क्षेत्र के कस्बा कोटरा निवासी एक परिवार पर उस वक्त दुखो का पहाड़ टूट पड़ा जब घर की दो महिलाओं की नदी में डूबकर मौत हो गई, बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय मीरा अपनी १७ वर्षीय नंनद के साथ सावन के पहले सोमवार को पुरैनी गांव स्थित धर्मस्थल पक्का कुंडा पर प्रसाद चढ़ाने गये थे जहां पंधोई नदी को पार करते समय दोनो का पैर फिसल गया और दोनो ननंद भाभी तेज बहाब के साथ बह गई, ग्रामीणो ने कड़ी मषक्कत के बाद दोनो को नदी से बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डाॅक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया, इस घटना के बाद परिजनो में कोहराम मचा गया, क्षेत्रीय विधायक मनोज पारस ने पीड़ित परिजनो से मिलकर सात्वनां दी और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया