नजीबाबाद में तंत्र मंत्र क्रिया के चलते अपहरण के बाद मासूम की हत्या, पुलिस ने एक तांत्रिक को साथियों सहित हिरासत में लिया

0
377

मोह माया हासिल करने के लिये तांत्रिक ने तंत्र क्रिया करते हुए 6 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर बेरहमी से कत्ल कर दिया,  तांत्रिक द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर तंत्र विद्या के चलते हत्या कर देने वाला ये सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद जहां परिजनो में कोहराम मचा हुआ है वही पुलिस प्रशासन में भी हडकंप मच गया है दरअसल नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम इस्सेपुर निवासी संजय के 6 साल का मासूम बेटा विनीत अचानक लापता हो गया था मासूम के लापता होने के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया था, काफी तलाश के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नही लग पाया था, घटना के लगभग 20 घंटे बीत जाने के बाद मासूम विनीत का शव गन्ने के खेत में खून से लथपथ पडे़ बोरे में बंधा मिला, पुलिस ने जब बोरा खोला तो विनीत के दोनो कान कटे थे और उसके शरीर पर चोटे के भी निशान थे, परिजनो ने भी तांत्रिक क्रिया के चलते बच्चे की हत्या करने की आशंका जताई है इस घटना के बाद पुलिस ने गांव के पास ही झोपड़ी डालकर रह रहे एक तांत्रिक बाबा और उसके साथियों को हिरासत में लिया है गांव वालो की माने तो तांत्रिक तंत्र विद्या के जरिये तरह तरह के हथकंडे अपनाता था इसी के चलते 6 साल के मासूम विनीत की अगवा कर हत्या कर दी गई,…………………………

…………………….फिलहाल पुलिस भी इस घटना में तंत्र मंत्र को लेकर हत्या करने से जोड़कर देख रही है और मामले की जांच के बाद जल्द खुलासे का दावा कर रही है