नगीना में गैस सिलेंडर पर खाना बनाते समय आग लगने से फटा सिलेंडर

0
286

नगीना के मौहल्ला मजलेटा में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक घर में खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई और गैसं सिलेंडर फट गया, इस हादसे में घर में खाना बन रही महिला बुरी तहर झुलस गई, बताया जा रहा है कि ये महिला गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी तभी रेगूलेटर में दिक्कत आने पर उसने सिलेंडर का रेगूलेटर बदला और गैस जलाने का प्रयास किया लेकिन उसी वक्त सिलेंडर ने आग पकड़ ली और ये हादसा हो गया, गंभीर रूप से झुलसी इस महिला को नगीना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है