नगर निकाय चुनाव में भाजपा की दावेदारी के लिये उम्मीदवारो की लगी होड़

0
310


 

 

 

 

नगरनिकाय चुनावो को लेकर जहां पार्टी और पार्टी से दावेदारो ने कमर कस ली है वही नगरनिकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारो की घोषणा से पहले की तैयारियां शुरू कर ली है पार्टी सिंबल पर नगरपालिका अध्यक्ष और वार्ड सभासद पद के लिये चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे उम्मीदवारो की परख के लिये भाजपा नगर निकाय चुनाव चयन समिति ने अध्यक्ष और सभासद पद के उम्मीदवारो के बायोडाटा लिये, धामपुर के पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाऊस में भी नगर निकाय चुनाव चयन समिति के सदस्यो ने अध्यक्ष पद और सभासद पद दावेदारो के बायोडाटा लिये, बताते चले कि धामपुर नगरपालिका अध्यक्ष पद की सीट अनारक्षित होने के कारण चुनावी मैदान हर वर्ग और समाज के लोगो के खुला है पोस्टरवार के आकंड़ा के हिसाब से भी टिकट मांगने वाले लोगो में से सबसे ज्यादा लोग भी भारतीय जनता पार्टी से ही दावेदारी में है अकेले धामपुर नगरपालिका सीट की ही बात करे तो नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिये धामपुर सीट से लगभग दर्जन भर से ज्यादा लोग भाजपा से टिकट की उम्मीद लिये बैठे है बायोडाटा जमा करने के दौरान भी टिकट होड़ में लगे दावेदारो की भारी भीड़ देखने को मिली, सामान्य सीट पर जहां भाजपा से जुड़ा पुरूष वर्ग बहुसंख्या में टिकट की होड़ में है वहीं भाजपा से दावेदारी करने के लिये महिलायें भी पीछे नही है अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिये महिलायें भी आगे आकर पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने के लिये पूरी तरह तैयार दिख रही है, जिसके चलते बायोडाटा सौंपने के लिये जहां अध्यक्ष पद के लिये भाजपा से दावेदारी के लिये महिलायें भी संख्या बल के साथ चयन समिति के पास पहुंची, वही नगर के वार्डो से भी सभासद पद की दावेदारी करने वाले लोगो की भारी भीड़ देखने को मिली, हांलाकि पार्टी किसे चुनाव लड़ने की जिम्मेवारी सौंपती है ये पता लगने में कुछ वक्त लग सकता है लेकिन फिलहाल भाजपा से दावेदारो के लिये एक अनार सौ बीमार वाली स्थित बनी हुई है