नजीबाबाद में एनएच 74 के किनारे मटका गांव स्थित चारागाह की जमीन पर स्थानीय नगरपालिका द्वारा शहर भर का कूड़ा डलवाये जाने से स्थानीय लोगो में रोश व्याप्त है स्थानीय लोगो का कहना है कि नगर पालिका द्वारा चारागाह की भूमि पर कूड़ा डाल दिया जाता है जिससे आसपास के इलाके में दुर्गंध के कारण रहना मुष्किल हो गया है लोगो ने कूड़े और गदंगी के चलते बीमारियां फैलने की भी आषंका जताई है और प्रषासन से समस्या का समाधान करने की मांग की है