अपराध नकली दूध बनाने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार द्वारा abhitaknews - मार्च 25, 2021 0 277 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नजीबाबाद में उपजिलाधिकारी के आदेश पर खाद्य विभाग की टीम ने मौहल्ला सबनिग्रान में छापेमारी कर नकली दूध बनाने वाले पिता पुत्र को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार मौहल्ला सबनीग्रान निवासी पिता-पुत्र नकली दूध पाउडर बनाकर ब्रांडेड पैकिंग में भर रहे थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान बच्चों के दूध पाउडर में मिलावट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके से भारी मात्रा में नकली दूध पाउडर के कट्टे, दूध पाउडर बनाने के उपकरण, नकली पैकिंग रैपर तथा नकली पाउडर बनाने का सामान बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों पर विधिक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।