नकली दवाओं के साथ तीन गिरफ़्तार

0
247
बिजनौर में नकली दवा के कारोबार का पर्दाफाष हुआ है जहां ड्रग इंस्पैक्टर ने सिरधनी रोड स्थित एक मकान में छापेमारी कर नकली दवा बरामद की है साथ ही टीम ने नकली दवा की खरीद फरोख्त कर ज्यादा दामो में बेचने वाले पंजाब के दो लोगो को भी पकड़ा है पुलिस ने इन लोगो के पास से ढ़ाई लाख की नगदी भी बरामद की है दरअसल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिरधनी रोड स्थित मोहसिन के घर पर छापेमारी में लाखो की नकली दवा बरामद की साथ ही पंजाब से दवा खरीदने आये ओंकार सिंह और गुरविंद को भी गिरफ्त में ले लिया है पकड़े गये ओमकार ने बताया कि वो यहां से दवाई खरीद कर पंजाब में 50 गुने दामो में बेचा करते थे, मकान मालिक मोहसीन की माने तो वो ये दवायें मुरादाबाद से एक व्यक्ति से खरीद कर लाता था, पुलिस ने मौके पर तकरीबन ढ़ाई लाख रूप्ये की दवा बरामद की है