धूमधाम से निकाली गई राम जी की भव्य बारात

0
282
चान्दपुर में राम सेवक मंडल रामलीला कमेटी के तत्वाधान में राम जी की भव्य बारात निकाली गई, बारात देवी मंदिर से षुरू होकर नगर के मुख्य चैराहो और बाजार से होती हुई रामलीला मैदान पहुंचकर संपन्न हुई, रामबारात का शुभारंभ भाजपा विधायक कमलेश सैनी व उप जिलाधिकारी घनश्याम वर्मा ने फीता काटकर किया। राम बारात में षामिल आकर्शक झाकियां लोगों के आकर्शण का मुख्य केन्द्र रही, इस मौके पर राम सेवक मंडल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अमित कुमार गोयल, पवन कुमार गोयल, राजकुमार बंसल, अर्पित अग्रवाल, विमल कुमार, सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।