धामपुर में 61.97 प्रतिशत हुआ मतदान

0
33

धामपुर नगरपालिका में नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुआ। कुल 43831 मतदाताओं के सापेक्ष 27162 मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। कुल मतदान प्रतिशत 61.97 रहा। चुनाव भाजपा, सपा और रालोद प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय रहा। प्रतियाषियोे का कहना है कि भाजपा और सपा को परंपरागत वोट मिलें है। जबकि अधिकांश लोगों का कहना है कि इस बार वाटरो ने जात बिरादरी पर ध्यान ना देते हुये और भाजपा सपा के नाराज कार्यकर्ताओ के कारण रालोद प्रत्याशी चौधरी रवि कुमार सिंह को सपा और भाजपा के परंपरागत वोटों में बिखराब होने के कारण लाभ मिलने की संभावना है। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि क्षेत्र में सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान सम्पन्न हुआ है। कहीं से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय सूचना नही है।