धामपुर में शादी के कार्ड में दिया फिरौती पत्र, मांगी 10 लाख की फिरौती

    0
    53

    धामपुर में सर्राफ व्यापारी को फिरौती का पत्र मिलने से व्यापारियों में मचा हडकंप, पत्र लेकर कोतवाली पहुंचे व्यापारियों ने पुलिस से कार्रवाई की की मांग। पुलिस पत्र देने के आरोपी ई रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर जाँच में जुटी।
    जानकारी के अनुसार दिनांक 18 फरवरी को धामपुर में एक सर्राफ व्यापारी को देर शाम साडे सात बजे एक ई रिक्शा चालक ने सर्राफ व्यापारी को एक शादी का कार्ड दिया। सर्राफ व्यापारी ने शादी का कार्ड खोल कर देखा तो उसमें सर्राफ व्यापारी के बेटे की जान बचाने का हवाला देते हुए 10 लाख की फिरौती मांगी गई। धमकी भरा पत्र पढ कर सर्राफ व्यापारी के होश उड गए। इस दौरान ई रिक्शा चालक को व्यापारियों ने पकड कर पुलिस को सौंप दिया। सर्राफ व्यापारी ने थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। पुलिस ने पत्र देने के आरोपी ई रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर जाँच शुरू कर दी है।
    धामपुर से साकिब शैख की रिपोर्ट।