धामपुर में निलंबित शिक्षको की बहाली और एबीएसए के निलंबन के लिये शिक्षक संगठन लामबंद, अनिश्चित कालीन धरना शुरू

0
287

धामपुर में बीती 14 सितंबर को शिक्षको और एबीएसए के बीच हुई मारपीट और विवाद को लेकर जहां तीन शिक्षको पर निलंबन की कार्यवाही की गई थी वहीं अब निलंबित शिक्षको की बहाली और खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की मांग को लेकर शिक्षक लामबंद हो गये है दरअसल 14 सितंबर को धामपुर में एबीएसए और शिक्षको के बीच मारपीट का मामला सामने आया था, एबीएसए ने जहां शिक्षको पर मारपीट का आरोप लगाया था वही शिक्षको ने एबीएसए पर भ्रष्टाचार और कार्यवाही के नाम पर उत्पीड़न करते हुए शिक्षको के साथ मारपीट का आरोप लगाया था,  जिसके बाद शिक्षको को तो निलंबित कर दिया गया था लेकिन आरोपी एबीएसए के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई थी, एक पक्षीय कार्यवाही के बाद अब शिक्षको में रोष व्याप्त है जिसके चलते अपनी मांगो को लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले ब्लाक क्षेत्र के शिक्षको ने बीआरसी कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया, इस दौरान शिक्षको ने एबीएसए की हठधर्मिता और बचाव में आये प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की, धरना रत शिक्षको ने एकटूक कहा है कि जब तक एबीएसए को निलंबित नही किया जाता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा