धामपुर में धूमधाम से मनाया गया रस्तौगी सभा का प्रथम वार्षिकोत्सव, कार्यक्रम में रस्तौगी समाज के वरिष्ठ नागरिको को भी सम्मानित किया गया

0
278

धामपुर में रस्तौगी सभा का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया, रस्तौगी सभा के पहले वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन रस्तौगी समाज के वरिष्ठ और जिम्मेदार लोगो ने फीता काटकर किया, इस दौरान छोटे छोटे बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी तो वही रस्तौगी सभा द्वारा अपने समाज के वरिष्ठ नागरिको को सम्मानित कर उनका मार्गदर्शन और अशीर्वाद भी लिया, वार्षिकोत्सव समारोह मे ंओमप्रकाश रस्तौगी, ख्यालीराम रस्तौगी, कृष्णगोपाल, कैलाश चन्द्र, राकेश और विरेन्द्र रस्तौगी को सम्मानित किया गया, इस दौरान धामपुर नगर पालिका क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी एवं रस्तौगी सभा के अध्यक्ष विरेन्द्र रस्तौगी ने कहा कि रस्तौगी समाज समाज का एक जिम्मेदार पहलू है इसलियें आज वक्त आ गया है कि समाज को तरक्की के लिये एक साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा, इस दौरान कार्यक्रम में मुदित रस्तौगी, श्याम  रस्तौगी, बालकिशन रस्तौगी,  पुरूषोत्तम शरण  रस्तौगी  सहित  भारी सख्ंया  में रस्तौगी समाज के लोग मौजूद रहे