धामपुर में दिन दहाड़े लाखो की चोरी

0
295

 

धामपुर में चोरो के हौसलें इस कदर बुलंदी पर है कि बैखोफ चोरो अब दिन दहाड़े ही वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है धामपुर की एक पोर्स कालोनी में जाने माने कथावाचक और ज्योतिषी के घर में चोरो ने दिन दहाड़े घर के ताले और लाकर तोड़कर लाखो की चोरी को अंजाम दे डाला, घटना नगर की रिहायशी इलाके में बनी दुर्गा विहार कालोनी की है जहां चोरो ने दिन दहाड़े कथावाचक एवं ज्योतिषी राजेंद्र वशिष्ठ के घर में लाखो की चोरी को अंजाम दे डाला, दरअसल कालोनी में ही बने मंदिर में आगामी 29 जुलाई से कथा शूर होनी है इसलियें राजेन्द्र वशिष्ठ और उनके परिवार के सदस्य मंदिर गये हुए थे चोरो ने इसी बात का फायदा उठाते हुए दिन दहाड़े घर के दरवाजे का कुंडा तोड़कर घर में प्रवेश किया और कमरो में लगे अलमारी ओर लाकरो को तोड़कर लाखो के जेवर और नगदी चुराकर फरार हो गये, दिनदहाड़े लाखो की चोरी की वारदात से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी, उधर दिन के समय हुई लाखो की चोरी की इस घटना से कालोनीवासियों में भी दहशत का माहौल है