धामपुर में एक खड़ी कार में अचानक लगी भीषण आग

    0
    17

    धामपुर में एक खड़ी कार में अचानक लगी भीषण आग, धू धू कर जली कार, कार जलकर हुई राख, सूचना पर पहुँची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

    जानकारी के अनुसार थाना धामपुर क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में जिओ ऑफिस के पास देर रात शिवम सिंह पुत्र स्वर्गीय सीताराम सिंह ने अपनी कार रोज की तरह घर के पास खड़ी की थी। कुछ ही देर बाद शिवम सिंह को सूचना मिली की गाड़ी के अगले हिस्से में धुआं उठ रहा है। शिवम ने मौके पर आकर देखा तो गाड़ी में आग लग रही थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। उन्होने दमकल विभाग को सूचना दी सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग किस वजह से लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शिवम सिंह ने थाना धामपुर पर तहरीर देने की बात कही है।

    धामपुर से साकिब शैख की रिपोर्ट।