धामपुर में अवैध संबंध के चलते 12 साल पुराने प्रेमी से कराई पति की हत्या, पुलिस को बताया पूरा मामला?

    0
    11

    धामपुर पुलिस ने परवेन्द्र हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पत्नी प्रीती ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति परवेन्द्र की हत्या कराई थी। दो बाइकों पर सवार पांच आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था। इलाज कराने गई प्रीती को 12 साल पुराने प्रेमी संजय से दोबारा हो प्रेम गया था। प्रेमी ने ढाई लाख की दी थी परवेन्द्र की हत्या की फिरौती तीस हजार रूपए एडवांस दिए थे।

    जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर सुक्खा निवासी परवेंद्र कुमार उम्र लगभग 42 वर्ष पुत्र चन्द्रप्रकाश सिंह की शादी आठ साल पहले गुनईया खेडा निवासी प्रीति से हुई थी। बताया जाता है कि प्रीति एक माह पहले लापता हो गई थी, जिसे काफ़ी तलाश किया पर वह नहीं मिली जिसकी तहरीर थाने में दी गई थी। जिसके बाद प्रीति पास के ही गांव लाम्बा खेडा निवासी संजय कुमार के साथ बरामद हुई थी। संजय कुमार का ताजपुर में एक क्लिनिक है। संजय कुमार के पास से प्रीति को घर लाया गया। परवेंद्र कुमार अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से बाज़ार गया था। बाज़ार से घर वापिस जाते समय ग्राम सलाराबाद में बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा परवेंद्र कुमार की रॉड व गोली मारकर हत्या कर दी गई, और उसके दोनों दोस्त घायल हो गए। हमलावर मौके पर एक बाइक छोड कर फरार हो गए, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड जमा हो गई, परवेंद्र की मौत की सूचना पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया और वह घटना स्थल पर पहुँचे और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और उन्हें शांत किया। तथा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक परवेन्द्र की माँ ने थाना धामपुर तहरीर देकर बताया कि मुझे पूरा यकीन है मेरी बहू प्रीति ने अपने मित्र संजय कुमार और उसके दोस्तों के साथ मिलकर मेरे बेटे परविंद्र की हत्या की है। पुलिस मृतक की माँ दयावती की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया। और कार्रवाई षुरू करदी। पुलिस ने संजय पुत्र भारत सिंह, मोहित पुत्र जयप्रकाश, सचिन पुत्र विजयपाल, अभिषेक पुत्र रम्मन सिंह निवासीग ग्राम लाम्बाखेडा थाना स्योहारा, हरिओम पुत्र सीताराम निवासी ग्राम फजलपुर तबैला थाना नजीबाबाद, प्रीति निवासी ग्राम दौलतपुर सुक्खा थाना धामपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन, एक तंमचा 315 बोर मय चार कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर और एक आला कत्ल स्टील रोड शॉकर बरामद किया है। आरोपी संजय ने पुलिस को पूछताछ पर बताया कि मैं करीब 12-13 सालों से प्रीति को जानता हूँ, जिस कारण मेरी उससे अच्छी खासी दोस्ती हो गयी थी। प्रीति की शादी के बाद मेरी कोई मुलाकात नही हुयी थी। करीब 9-10 माह पहले प्रीति के बेटे की तबियत खराब होने पर प्रीति अपने बेटे को लेकर दिखाने के लिए मेरे क्लीनिक पर आयी थी, तब मैने उसका नम्बर लिया और हम आपस में बाते करने लगे थे। प्रीति ने बताया उसका पति परवेन्द्र शराब पीने का आदि है तथा शराब पीकर उसे मारता पीटता था, जिस कारण वह उससे बहुत दुखी है। मैने प्रीति से कहा कि वह अपने पति को छोडकर मेरे पास आ जाये तो वह उसे अपने पास रख लेगा। दिनांक 16.10.2024 को मै, प्रीति और उसके बच्चो को लेकर बिजनौर चला गया था लेकिन बाद में परिजनों को पता चलने पर प्रीति को वापस भेज दिया था, जिसका बाद में हमारा समझौता हो गया था, जिसके बाद मेरी प्रीति से कोई बातचीत नही हुई। उसके बाद मैने अपने चचेरे भाई सचिन से फर्जी आई डी से सिम व दो मोबाइल फोन मंगवाये थे, जिसमें मैने एक मोबाइल मय सिम प्रीति को उसके ससुराल पहुंचा दिया था। जिसके बाद मेरी प्रीति से फिर दुबारा बातचीत शुरु हो गयी थी। प्रीति ने मुझसे कहा कि परवेन्द्र मुझे अब भी मारता पीटता है। मैने और प्रीति ने मिलकर परवेन्द्र को मारने की योजना बनाई। दिनांक 5 नवंबर 24 को मैने ये बात अपने चचेरे भाई सचिन पुत्र विजयपाल को फोन द्वारा बतायी तो उसने मुझसे कहा कि मेरे कुछ पहचान वाले है, जो यह काम कर देंगे। योजना के अनुसार दिनांक 14-11-2024 की रात्रि को सचिन मेरे क्लीनिक पर जो कि ताजपुर मे है अपने साथ हरिओम, अभिषेक, मोहित, शिवम को लेकर आया। मैंने इन सभी लोगो को परवेन्द्र को मारने के सम्बन्ध मे बताया। सचिन ने मुझसे परवेन्द्र को मारने के बदले ढाई लाख रुपये लेने की मांग की थी, जिसमे बतौर पेशगी मेरे द्वारा सचिन को 30 हजार रुपये दे दिये गये थे और मैने दो तमंचे सचिन को उपलब्ध कराये थे। योजना के अनुसार प्रीति से लोकेशन की जानकारी करके मै, सचिन व उसके साथियो को दे देता था। दिनांक 17 नवंबर 24 को प्रीति ने मुझे परवेन्द्र का घर से निकल जाने की सूचना दी। योजना के अनुसार सचिन व उसके साथी घटना कारित करने के लिए दो मोटरसाईकिल से गये थे तथा सचिन ने परवेन्द्र के सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।

    धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।