धामपुर पुलिस ने पकड़ा फर्जी लेबर इंस्पैक्टर, लेबर इंस्पैक्टर बनकर बेकरी स्वामी से ठगी 5 हज़ार की नगदी

0
313

 

धामपुर पुलिस ने फर्जी लेबर इंस्पैक्टर बनकर एक बेकरी स्वामी से ठगी करने वाले युवक को हिरासत में लिया, आरोप है कि धामपुर निवासी ये युवक लेबर इंस्पैक्टर बनकर एक बैकरी पर जा पहुंचा और बेकरी स्वामी को कार्यवाही का डर दिखाकर उससे 5 हज़ार रूपये भी ले लिये लेकिन इस बीच युवक का मोबाईल बेकरी में ही छूट गया, और बेकरी स्वामी को शक हो गया, बैकरी स्वामी को पता लगा तो उसने पुलिस को सूचना दी और युवक के सफेद झूठ का पर्दाफाश हो गया, फिलहाल पुलिस ने इस युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है