धामपुर के प्रियंका स्कूल के हर साल की तरह जुनियर विंग पुरे हर्षाेल्हास के साथ अभिभावक ओरिएंटेशन कार्यक्रम मनाया गया

0
145

धामपुर के प्रियंका स्कूल के हर साल की तरह पूरे नौरंगाबाद स्थित जुनियर विंग में हर साल की तरह पुरे हर्षाेल्हास के साथ अभिभावक ओरिएंटेशन कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी, केजी के होनहार बच्चों ने बहुत ही मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथी ज्योती राणा, स्कूल डायरेक्टर राणा प्रियंकर सिंह, प्लानिंग कॉर्डिनेटर अदिती राणा तथा प्रधानाचार्य डी एस नेगी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर तथा गुब्बारे छोड़ कर किया गया। इस अवसर पर जुनियर विंग की को ऑर्डिनेटर घटा दीक्षित ने अभिभावकों को विद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की स्वर्गीय मास्टर होरि सिंहजी ने अपनी पौत्री स्व प्रियंका की याद में 23जुलाई, 1986 में इस स्कूल की नीव रखी जो गत 37 वर्षाे से शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सेवारत है। उन्होंने बताया कि मात्र प्रियंका स्कूल में ही प्री नर्सरी, नर्सरी तथा के जी के नए विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन का प्रयोजन कर स्कूल की कार्यप्रणाली नियमों की पहले से ही विस्तृत जानकारी नये सेशन के शुरुवात में ही दी जाती है। जिससे बच्चे की सर्वांगीण विकास में सहायता मिले। को ऑर्डिनेटर ने बताया कि हमारे यहाँ प्रत्येक वर्ग में मात्र रखे जाते है। हमारे यहाँ बच्चे की पढ़ाई के साथ साथ 20-22 बच्चे ही रखे जाते है मोटर इसकिल, फाइन मोटर इसकिल, नॉन फायर कूकींग, क्राफट, वगैरह की एक्विटीज का प्रयोजन किया जाता है।