दो लोगो की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

0
260

 

 

 

 

 

 

 

नजीबाबाद पुलिस ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है, बताते चले कि बीते दिनों बसपा नेता हाजी एहसान और उनके भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप में मच गया था और आरोपयिों को पकड़ना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया था, इसी के चलते पुलिस ने एक युवक को गिरफ़्तार कर लिया हेै, आरोपी युवक दानिष नजीबाबाद के उब्बनवाला गांव का रहने वाला है, बताया जा रहा है कि इस युवक ने दोनों षूटरों को अपनी बाइक से मौका ए वारदात तक पहुंचाया था, और गोली मारने के बाद दोनों आरोपियों को लेकर मौके से फरार हो गया था, पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों लोगों मे से एक युवक को गिरफ़्तार कर लिया है, जबकि हत्या का मास्टर माइंड षूटर षाहनवाज और जब्बार अभी फरार है, पुलिस बाकी दोनों आरोपयिों की तलाष में जुटी है, फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड को सम्पत्ति विवाद से जुड़ा हुआ मानकर चल रही है