
चांदपुर से 5 किलोमीटर दूर सब्दलपुर गांव के निकट दो बाइकों के आपस में टकरा जाने से बाइक पर बैठी महिला बानो की गिरकर सिर में चोट लगने से भारी मृत्यु हो गई। मामले की सूचना मिलते ही लोग जलीलपुर पुलिस चौकी पर एकत्र हो गए तथा हंगामा किया बानो अपने पति के साथ अपनी रिश्तेदारी में भात की रस्म अदा करके अपने गांव दत्तियाना लौट रही थी। जैसे ही वह सब्दलपुर गांव के निकट पहुंची सामने से आ रही बाइक से टक्कर होने के कारण बानो सड़क पर गिर गई सिर के बल गिरने से कान एवं नाक से भारी रक्तस्राव हुआ जिस कारण बानो की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृत्यु का सूचना मिलने पर गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा इसके बाद शव को लेकर जलीलपुर चौकी पर हंगामा किया। जलीलपुर चौकी प्रभारी शीशपाल सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
You must log in to post a comment.