ताज़ा खबरेंबिजनौर दो दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 24, 2019 0 261 FacebookTwitterPinterestWhatsApp चांदपुर के दरबाड़ा स्थित विवेकानंद डिग्री काॅलेज में चल रही दो दिवसीय अंर्तमहाविद्यालय बाॅलीबाल प्रतियोगिता का क्षेत्रीय विधायक कमलेष सैनी और काॅलेज प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर षुभारंभ किया, अंर्तमहाविद्यालय बाॅलीबाल प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया, प्रतियोगिता के दूसरे दिन फाइनल मैच खेला गया जिसमें बरेली काॅलेज बरेली ने बाॅलीबाल प्रतियोगिता जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया, बरेली टीम के खिलाड़ी अरूण को मैन आॅफ दी मैच की उपाधि से सम्मानित किया गया, इस मौके पर काॅलेज सचिव ई0 अतुल चैहान, प्राचार्य के0सी0 आर्य ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र छात्राएं, क्रीडा सचिव प्रियंक कुमार, संचालक डाॅ0 षेर सिंह कटारिया सहित समस्त स्टाफ मोैजूद रहा