दीपावली पर पर्याप्त विद्यूतापूर्ति के लिये रामगंगा बांध से 18 से 20 अक्टूबर तक किया जायेगा विद्युत उत्पादन

0
285

दीपावली पर पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के लिये रामगंगा बांध के पावर हाऊस से बिजली उत्पादन किया जायेगा, दीपावली के मौके पर कालागढ़ के रामगंगा डैम पर 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बिजली उत्पादन किया जायेगा, बिजली उत्पादन के लिये लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है बिजली उत्पादन से पहले व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये उत्तराखंड जल विद्युत निगम, और यूपी उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारी रामगंगा बांध पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बताते चले कि बिजली उत्पादन के लिये मशीनो की जांच के लिये 400 क्यूसेक और बिजली उत्पादन हेतू 2000 क्यूसेक पानी पावर हाऊस के लिये दिया जायेगा, बिजली उत्पादन के लिये अधिकारियों ने मशीनो का अनुरक्षण कार्य किया और पावर हाऊस का सिलिंड्रीकल गेट खोलकर मशीनो के लिये पानी की निकासी भी शुरू करा दी, इस दौरान उत्तराखंड जलविद्युत निगम के महाप्रबंधक पंकज कुलश्रेष्ठ, कालागढ़ उपमहाप्रबंधक ऐके सिंह, रूड़की सिचांई विभाग के अधीक्षण अभियंता एनके सादव और उत्तरप्रदेश सिचाई विभाग के मुख्य अभियंता वीके सिंह भी मौके पर मौजूद रहे