ताज़ा खबरेंबिजनौर दीपावली पर चलाया गया सघन चैकिंग अभियान द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 29, 2019 0 249 FacebookTwitterPinterestWhatsApp दीपावली के मौके पर सुरक्षा के भी चाक चैबंद इंतजाम रहे, त्यौहार को षांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिये बिजनौर पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने खुद भारी पुलिस बल के साथ नगर में पैदल मार्च कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान पुलिस मुस्तैदी के साथ बाजारो में चैकिंग करती दिखाई दी, इस दौरान पुलिस आतिषबाजी करने वाले लोगो पर भी सख्त दिखाई दी, पुलिस अधीक्षक ने लोगो को मानकानुरूप आतिषबाजी करने के प्रति जागरूक भी किया