दिल्ली से नाबालिग का अपरहण, पुलिस ने चिपकायेें पोस्टर

0
280

 

 

दिल्ली निवासी एक नाबालिग के अपहरण के बाद अपहरणकर्ता की तलाश के लिये दिल्ली पुलिस बिजनौर पहुंची, आरोप है कि बिजनौर के कोतवाली देहात के करोैंदा चैधर निवासी सद्दाम अंसारी ने दिल्ली के पनमपुरी निवासी १४ वर्षीय दलित लड़की का अपहरण कर लिया है आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस पिछले कई दिनो से अपहरणकर्ता की तलाश में धूंल फांक रही है जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी पर 50 हज़ार का ईनाम घोषित कर दिया है आरोपी अपहरणकर्ता के इश्तेहार भी दीवारो पर चिपकायें जा रहे है लेकिन अभी तक अपरहणकर्ता का कोई सुराग नही लग पाया है