दिनदहाड़े महिला के गले से झपटी चैन

0
276

 

 

धामपुर में एक बार फिर बाईकर्स गैंग के सदस्य ने महिला के गले से सोने की चैन झपट ली और फरार हो गये, दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग की वारदात के बाद महिलाओं में दहशत का माहौल है बताया जा रहा है कि नगर के साकेत विहार कालोनी निवासी सिंचाई विभाग में कार्यरत विपिन कुमार की पत्नी ललिता बच्चो को स्कूल से लेने जा रही थी तभी बाईक सवार दो उचक्को ने ललिता के गले से सोने की चैन झपटी और नगीना की ओर फरार हो गये, घटना के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई, बताते चले कि नगीना रोड पर चैन स्नैचिंग की ये कोई पहली वारदात नही है इससे पहले भी बाईकर्स कई महिलाओं को अपना शिकार बना चुके है दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग की इस घटना के बाद महिलाओं में दहशत का माहौल है