अपराधअमरोहा दहेज में कार न मिलने पर पत्नी को दिया तीन तलाक द्वारा abhitaknews - सितम्बर 29, 2019 0 285 FacebookTwitterPinterestWhatsApp अमरोहा में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक महिला को पति द्वारा तीन तलाक देने का मामला सामने आया है मामला सैदनगली थाना इलाके का है बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र निवासी युवती की षादी बछरायु के कुंआखेड़ा गावं में हुए थी आरेाप है कि षादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को दहेज के लिये परेषान करने लगे, दहेज में कार न लाने पर ससुरालियों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया और पति ने तीन तलाक देकर रिष्ता खत्म कर लिया, पीड़िता अब अपने मायके में रह रही है पीड़िता ने आरेापी ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दी है उधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही षुरू कर दी है