अपराधबिजनौर दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को किया अधमरा द्वारा abhitaknews - अगस्त 7, 2019 0 261 FacebookTwitterPinterestWhatsApp किरतपुर में दहेजलोभी ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को बुरी तरह पीटा, पिटाई से गंभीर घायल विवाहिता को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, दरअसल बिजनौर निवासी शाहनां परवीन की माने तो उन्होने अपनी बेटी की शादी किरतपुर में की थी, आरोप है कि दहेज में मांगे गये तीन लाख रुपये न मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता को बुरी तहर पीटा, मामला जब नजीबाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी के सामने पहंुचा तो उन्होने किरतपुर पुलिस को तत्काल जांच कर कार्यवाही के निर्देष दिये, वही पीड़िता का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है