दशलक्षण पर्व के उपलक्ष में दिगंबर जैन समाज की ओर से वार्षिक पालकी यात्रा का किया गया आयोजन

    0
    102

    अफजलगढ नगर मे दशलक्षण पर्व के उपलक्ष में दिगंबर जैन समाज की ओर से वार्षिक पालकी यात्रा का आयोजन किया गया । इससे पूर्व कार्यक्रम में खवासी की बोली लगाई गयी जिनमे विनय कुमार जैन, आरूल जैन, नितिन कौशिक , मोहक जैन, श्रेय जैन, काव्य जैन, अगम जैन, संयम जैन, ओजस जैन, संयम जैन तथा आरती की बोली नीलम जैन ने लगाई। उसके उपरांत बैंडबाजे के साथ पालकी यात्रा जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर मोहल्ला गौहर अली खां, चिरंजीलाल तथा किला होती हुई वापस मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। पालकी यात्रा का अनेक स्थानों पर फूलवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में जितेन्द्र कुमार जैन, अतुल जैन, विपुल जैन, सौरभ जैन, सिद्धार्थ जैन, अमन जैन, अरविन्द जैन, रजत जैन ,विकास जैन, विनित माहेशवरी, शरद कर्णवाल, कवि जैन, रूबी जैन, नीतू जैन, सहित काफी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे ।