दंगल में पहलवानो ने दिखाया दमखम

0
272
रजपुरा के न्योरा गांव स्थित समाधि बाबा के आश्रम पर हर साल की तरह इस साल भी राश्ट्रीय महादंगल का आयोजन किया गया, दरअसल समाधि बाबा के आश्रम पर पिछले 14 सालो से महादंगल का आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के जनपदो ही नही वरन आसपास के राज्यो से भी पहलवान पहुंचकर कुष्ती के दाव पेंच आजमाते है तीन दिनो से चलने वाले इस दंगल में बेटियां ने भी अपना दमखम दिखाया, सुरक्षा के लिहाज से दंगल में भारी पुलिस बल की भी तैनात रही, दंगल में पहलवानो की कुष्ती देखने के लिये भारी तादात में लोग भी षामिल रहे।