थाना धामपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 07 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

    0
    30

    थाना धामपुर पुलिस को मिली बडी सफलता, थाना धामपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।


    थाना धामपुर पुलिस के अनुसार दिनांक 05.09.2024 थाना धामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अथाई शेख चौराहे से आगे ईंट भट्टा के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग मे सूर्या उर्फ सूर्य प्रताप सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम बिलना थाना नौगावा सादात जनपद अमरोहा, ललित कुमार पुत्र हरवीर सिंह निवासी तगरौला थाना नूरपुर, निवेश चौहान उर्फ नमन पुत्र धीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम फतियाबाद थाना नूरपुर, देव राजपूत उर्फ नोनू पुत्र लोकेन्द्र सिंह निवासी ग्राम फतियाबाद थाना नूरपुर, उमैर जकी पुत्र जकीउद्दीन निवासी मोहल्ला मिलकयान स्योहारा, आकाश यादव पुत्र शिवकुमार यादव निवासी ग्राम कुण्डा थाना नूरपुर, प्रशान्त राजपूत पुत्र ठाकुर सिंह निवासी ग्राम जाफराबाद थाना नूरपुर के पास से 01 अदद पिस्टल देशी, 02 अदद तमंचे 315 बोर, 02 अदद कारतूस, 02 तमंचे 12 बोर, 01 पोनिया तंमचा 12 बोर, 01 बन्दूक देशी 12 बोर मय 06 अदद कारतूस 12 बोर, चोरी की 01 अदद मोटर साईकिल स्पेलैण्डर बरामद की गई। पुलिस अभियुक्तों को न्यालय के समक्ष पेश करने की तैयारी में जुट गयी है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक पवन सिंह, उप निरीक्षक राजेश कुमार, मुख्य आरक्षी भूप सिंह, मुख्य आरक्षी लालमन सिंह, मुख्य आरक्षी राहुल, आरक्षी अजयपाल, आरक्षी अंकित, आरक्षी शराफत अली शामिल रहे।
    धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।