ताज़ा खबरेंबिजनौर तेंदुए का शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 8, 2019 0 257 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर के अमानगढ़ टाईगर रिजर्व के आरक्षित वन क्षेत्र से सटे एक खेत में व्यस्क मादा तेंदुए का षव मिलने से वनविभाग में हड़कंप मच गया, दरअसल रेहड़ क्षेत्र के कल्लूवाला निवासी धीरेन्द्र सिंह का खेत धारा फार्म में है जहां एक तेदुंए का षव पड़ा मिला, खेत स्वामी ने वनविभाग की टीम को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया