तीन तलाक बिल मुस्लिम महिलाओं को देगा सुरक्षा—डा. यशवंत सिंह

0
263
नगीना लोकसभा सीट से पूर्व भाजपा सांसद रहे डा.यषवंत सिंह ने आज अभी तक चैनल संवाददाता से एक्सक्लूजिव बातचीत की, इस दौरान पूर्व सांसद ने लोकसभा में तीसरी बार पास हुए तीन तलाक बिल पर बोलते हुए कहा कि तीन तलाक बिल उन मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा का अधिकार दिलाने वाला बिल है साथ ही इस बिल के आने उन मुस्लिम महिलाओं के जीवन में सुधार होगा जिनके जीवन को महज चंद सैकेंण्डो में नर्क बना दिया जाता था,,,,,,,,,,कानून व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होने कहा कि आज जिन बदमाषो के नाम से लोग थर थर कापंते थे आज भाजपा सरकार में उन बदमाषो के हौसले पस्त है और वे पुलिस से थर थर कांपने को मजबूर है,,,,,,,,,,,,,,,आजम खा के मुददे को लेकर उन्होने कहा कि सपा बसपा सरकार में कुछ लोगो का काम ही ये है कि सरकार के आड़ में कैसे भोले भाले लोगो की जमीन कब्जाई जाये, उन्होने कहा कि योगी सरकार ने भूमाफियों पर नकेस कसने का काम किया और चुन चुन पर भूमाफियो को सबक सिखाया जा रहा है