तालाब में पड़ा मिला लापता व्यक्ति का शव

0
270

 

 

 

 

 

 

 

 

 

स्योहारा के ग्राम फैजुल्लापुर स्थित तालाब में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ तो आसपास के इलाके में हड़कंप सा मचा गया, षव कांठ के भैंसली जमालपुर निवासी 50 वर्षीय सोमपाल का बताया जा रहा है जानकारी है कि सोमपाल लगभग बीते 10 दिनो से अपने घर से लापता था, परिजनो ने सोमपाल की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी, परिजनो की माने तो स्योहारा के ग्राम मुण्डाखेड़ी निवासी ध्यान सिंह ने सोमपाल को बीती 24 फरवरी को फोन करके अपने घर बुलाया था, जिसके बाद से ही सोमपाल घर नही लौटा, पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है