होम ताज़ा खबरें तहसीलदार द्वारा प्रधान के साथ अभद्रता का आडियो वायरल

तहसीलदार द्वारा प्रधान के साथ अभद्रता का आडियो वायरल

0
285
https://youtu.be/ZiLCm2aI2ac

जनपद बिजनौर में नगीना के तहसीलदार अनुराग ठाकुर द्वारा ग्राम प्रधान के साथ फोन पर अभद्रता और दुव्र्यवहार करने का एक आॅडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बिजनौर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित कर तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि नगीना तहसील दार द्वारा ग्राम हुसैनाबाद के ग्राम प्रधान को फोन करके रिश्वत की मांग की गई और रिश्वत ने देने पर फर्जी एफ.आई.आर. ओर पद से हटाने की धमकी दी गई। साथ ही तहसीलदार के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया। अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन के साथ एक आॅडियो की सीडी भी भेजी गई और आरोपी तहसीलदार के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की मांग की।
वहीं इस मामले में तहसीलदार अनुराग ठाकुर ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में कुछ सरकारी पेड़ सौंपे गये थे। जो उन्होंने बिना परमिशन के उठवा दिये। इसी कारण से उनको फोन कर चेतावनी दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं है