तलाकशुदा पत्नी ने लगाये संगीन आरोप

0
283
बिजनौर में बीते दिन जहाँ कालिका मंदिर के पास मौहल्ला चाहषीरी निवासी आसिफ ने अपने सालो पर गोली मारकर जानलेवा हमला करने आरोप लगाया था वहीं पीड़ित आसिफ की तलाकषुदा पत्नी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले में नया मोड़ ला दिया, आसिफ की तलाकषुदा पत्नी ने आसिफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे मामले को साजिष बताकर उसके भाईयों और परिवार जनो को फंसाने का आरोप लगाया है चांदपुर के मौहल्ला चिम्मन निवासी नरगिस की माने तो 2018 में षादी के बाद से ही आसिफ उसके परिवार जनो से दहेज में कार देने की मांग करता था और अपने षराबी दोस्तो को घर बुलाकर उनके साथ षराब पीने को कहता था, मामले केा लेकर दोनेा के बीच काफी समय से विवाद भी चल रहा था, विवाद के चलते आसिफ ने नरगिस को तीन तलाक दे दिया, आरोप है कि तीन तलाक के मुकदमे से बचने के लिये आसिफ ने अपने परिवार जनो के साथ मिलकर अपने उपर हमला कराया और ससुराल पक्ष के लोगो पर आरापे लगा दिया, पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहंुचकर इंसाफ की गुहार लगाई है