ताज़ा खबरेंसंभल तरूणा सारस्वत तीज क्वनी, अदिती तीज डॉटर चुनी गई द्वारा abhitaknews - अगस्त 5, 2019 0 256 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिलारी के मंदिर पौड़ा खेड़ा परिसर में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया, इस मौके पर मंदिर परिसर में भव्य तीज मेला लगाया गया, मेले में महिलाओं ने झूला झूलकर और सावन गीत गाकर तीज मनाई, साथ ही महिलाओं और बच्चो ने मेले में जमकर मस्ती धमाल भी किया, मेले में महिलाओं के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, तीज महोत्सव में तरूणा सारस्वत केा तीज क्वीन और बेटियों में अदिती को तीज डाॅटर चुना गया, इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलायें और युवतियां षामिल हुई और तीज मेले का जमकर लुत्फ उठाया