तंत्र क्रिया और बलि देने के मामले में 7 लोग गिरफ़्तार

0
273

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

चंदौसी की बनियाठेर पुलिस ने तंत्र विद्या करने वाले एवं जानवरा की बलि देने के मामले में 7 लोगो को गिरफ़्तार किया है पकड़े गये लोगो में महिलायें भी शामिल है एडिशनल एसपी पंकज कुमार पांडेय ने घटना का खुलासा करते हुए बताया पकड़े गये लोग तंत्र मंत्र क्रिया में संलिप्त थे ओर इन्होने तांत्रिक क्रिया के दौरान एक जानवर की बलि भी दी थी, पुलिस को दिन पूर्व देवर खेड़ के जंगला में तंत्र क्रिया का सामान और खून भी पड़ा मिला था, फिलहाल पुलिस ने तंत्र क्रिया में शामिल इन 7 लोगो को गिरफ़्तार कर लिया है