ताज़ा खबरेंबिजनौर डेढ़ माह से लापता बच्चे सकुशल बरामद द्वारा abhitaknews - जुलाई 12, 2019 0 262 FacebookTwitterPinterestWhatsApp स्योहारा पुलिस ने बीते लगभग डेढ़ महीने पहले लापता हुए तीन बच्चो को सकुषल बरामद कर लिया है बच्चो की बरामदगी के बाद पुलिस और परिजनो ने राहत की सांस ली है बताते चले कि बीती 25 मई को स्योहारा के मण्डौरी गांव से 16 वर्शीय अवनीष, 15 वर्शीय सौरभ और 15 वर्शीय रोहित संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गये थे, परिजनो ने 27 मई को बच्चो की गुमषुदगी दर्ज कराई थी,जिसके बाद पुलिस बच्चो की तलाष में जुटी थी, बरामदगी के बाद से बच्चो ने बताया कि वो स्योहारा से मुरादाबाद और फिर दिल्ली चले गये थे और वहां अलग अलग होटलो में काम कर रहे थे, बच्चो की सकुषल बरामदगी के बाद परिजनो के साथ साथ पुलिस ने भी राहत की संास ली है