डीएम—विधायक ने किया किसान पाठशाला का शुभारंभ

0
253

रेहड़ के नाबका गांव में दी फारमर्स स्कूल योजना के अंर्तगत किसान पाठशाला के पंचम संस्करण का सुभरारंभ किया गया, कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान पाठशाला का सुभरारंभ जिलाधिकारी रमाकांत पांडे और क्षेत्रीय विधायक सुशांत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया, किसान पाठशाला में किसानो को खेती में विभिन्न तकनीकी जानकारियों दी जायेगी साथ ही किसानो को कम लागत में उन्नत पैदावार करने के भी गुर सिखाये जायेगे, इस मौके पर विधायक सुशांत सिंह ने भी किसानो ने किसान पाठशाला का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आहवान किया