डिग्री कालेज में तिरंगे के साथ किया ये सलूक,,,,,

0
289

 

नहटौर ब्लाक के एक सरकारी स्कूल में जहां आजादी के जश्न में अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने से शिक्षा विभाग और सरकारी टीचर्स की छवि धूमिल हुई वहीं धामपुर में भी एक शिक्षा के मंदिर में देश के सम्मान राष्टध्वज के अपमान का मामला सामने आया है मामला धामपुर के प्रतिष्ठित आरएसएम डिग्री कालेज का है जहां कालेज के प्रशासनिक कक्ष में झंडे से लिपटा तिरंगा एक कोने में अव्यवस्थित ढ़ंग से पड़ा मिला, तस्वीरे कालेज के प्रशासनिक कक्ष में स्थित प्राचार्य के आॅफिस के ठीक बाहर की है जहां डंडे में लिपटा तिरंगा एक कोने में पड़ा दिखा, माना जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कालेज में तिरंगा लहराया तो गया लेकिन शाम को तिरंगे को उतारते वक्त उसे सम्मान के साथ न रखकर डंडे में लिपटे तिरंगे को आनन फानन में ऐसे ही एक कोने में छोड़ दिया गया, क्षेत्र के प्रतिष्ठित डिग्री कालेज की ये तस्वीरे भी देश के प्रति शिक्षा के मंदिरो में बरते जा रहे सम्मान के प्रति एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है