ताज़ा खबरेंरामपुर ट्विंकल के हत्यारो को फांसी देने की मांग द्वारा abhitaknews - जून 11, 2019 0 304 FacebookTwitterPinterestWhatsApp उत्तरप्रदेश में नाबालिग बच्चियों के साथ बढ़ रही दुश्कर्म की घटनाओं के विरोध को लेकर रामपुर में विभिन्न सामाजिक संगठनो के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में लोगो ने सड़को पर उतर जोरदार प्रदर्षन किया, प्रदर्षनकारियों में भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी षामिल रहे, इस दौरान सभी धर्म समाज के लोगो ने बलात्कारियों के खिलाफ एक आवाज़ बुलंद कर फांसी की सजा देने की मांग की, प्रदर्षनकारी लोग पैदल मार्च कर कलैक्ट्रेट पहुंचे और नगर मजिस्ट्रेट को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा