घटनायें ट्रक ने छात्र को कुचला, ग्रामीणों ने लगाया जाम द्वारा abhitaknews - अगस्त 3, 2019 0 252 FacebookTwitterPinterestWhatsApp हल्दौर क्षेत्र में एक ट्रक ने छात्र को कुचल दिया, हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, घटना हल्दौर क्षेत्र के पैजनिया चैराहे की पास की है बताया जा रहा है कि पैजनिया निवासी बबलू का 19 वर्शीय बेटा चिंटू नूरपुर के खालसा इंटर कालेज में कक्षा 12 का छात्र था, जो सुबह स्कूल जाने के लिये पैजनिया चैराहे पर खड़ा बस का इंतजार कर रहा था, इसी दौरान चिंटू एक मैजिक में चढ़ने लगा लेकिन मैजिक में चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया, इसी बीच बिजनौर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने चिंटू को कुचलदिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद परिजनो और ग्रामीणो ने रोड पर षव रखकर जाम लगा दिया, मौके पर पहंुचे एसडीएम धनष्याम वर्मा और थाना पुलिस ने प्रदर्षनकारियों को षांत करा जाम खुलवाया, उधर पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है घटना के मृतक छात्र के परिजनो में कोहराम मचा हुआ है