टैंकर से टकराई बाइक, तीन लोगो की मौत

0
292

 

बिजनौर मे उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब सड़क किनारे खड़े टैंकर की चपेट में बाइक के आने से बाइक सवार तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है कि तीनों युवक जलालाबाद गांव के रहने वाले है जो बिजनौर में लगी नुमाइश देखने के बाद अपने गांव जलालाबाद लौट रहे थे तभी उनकी बाइक नजीबाबाद के जलालाबाद मार्ग पर कबाड़ी चैराहे के निकट खड़े टैंकर की चपेट में आ गई जिससे बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जहां इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है वहीं मृतको के परिवार वालो का भी रो-रो कर बुरा हाल है, उधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भेज दिया है और मृतकों की बाइक और सड़क किनारे खड़े टैंकर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है