जेल में सीसीटीवी से होगी निगरानी

0
271

 

 

बागपत जेल में कुख्यात माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद अब यूपी की जेलो में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है जेलो में हो रही गतिविधियों और हरकतो पर नज़र रखने के लिये सूबे की जेलो को अब जैमर और सीसीटीवी कैमरो से लैस किया जा रहा है जिसके चलते बिजनौर जिला कारागार में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये है बताते चले कि बिजनौर जेल बदमाशों के लिये काफी मुफीद रही है जिसको लेकर कई बार जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी कारागार में छापेमारी कर चुके है और जेल में बंद कैदियो के पास से मोबाईल फोन, नशीले पदार्थ और आपत्तिजनक चीजे़ भी बरामद कर चुके है जेल की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने ओर बंदियो की हर हरकत पर नज़र रखने के लिये बिजनौर कारागार में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये, कारागार में बनी 17 बैरको में 34 सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये है जिससे जेल में होने वाली गतिविधियों और हरकतो पर नज़र रखी जा सके