जेई का तबादला निरस्त करने को आंदोलन

0
277

 

 

नगीना विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात जेई प्रमोद कुमार के तबादले के विरोध को लेकर राज्य विद्युत परिषद् जूनियर इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले जनपद भर के विद्युत अवर अभियंताओं ने धामपुर विद्युत उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर धरना दिया, दरअसल बीती 13 जुलाई को नगीना क्षेत्र में विद्युत भण्डार केन्द्र के ताले तोड़कर अज्ञात लोगो द्वारा सामान चुराने का मामला सामने आया था, जिसके बाद संगठन के सदस्यो ने सुरक्षागार्ड को जनपद से हटाने की मांग की थी लेकिन सुरक्षा गार्ड को हटाने के बजाय अब उलटे अवर अंभियंता प्रमोद कुमार का जनपद के बाहर तबादला कर दिया गया, संगठन के सदस्यो ने उत्पीड़न करने के लिये तबादला करने का आरोप लगाते हुए स्थानातंरण को तत्काल निरस्त कराने की मांग की है