जीजा ने साली साढ़ू पर बरसाई गोलियां

0
306
बुलट बाईक को लेकर हुए मामूली विवाद को लेकर एक जीजा ने अपनी साली और साढ़ू पर जानलेवा हमला कर दिया, से सनसनी खेज वारदात अमरोहा के बछरायु इलाके से सामने आई है बताया जा रहा है बुलेट बाईक को लेकर हुए विवाद में जीजा ने साली और साढ़ू पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिये, गोली लगने से साली और साढ़ू घायल हो गये, जिन्हे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया, फायरिंग की आवाज़ सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने आरोपी जीजा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी मोनिका यादव भी मौके पर पहंुच गये, फिलहाल गोली लगने से घायल साली और साढ़ू की हालत ठीक बताई जा रही है