जिला अस्पताल में डिलीवरी न होने से एचआईवी पीड़िता परेशान

0
287

 

 

 

बिजनौर के जिला अस्पताल में डीलीवरी के लिये पहुंची एक गर्भवती महिला का जिला अस्पताल में डिलीवरी करने से इंकार कर दिया गया, डिलीवरी के लिये महिला को मेरठ मेडिकल कालेज भेजा गया है दरअसल हल्दौर क्षेत्र के महमदाबाद की रहने वाली समीना 9 माह के गर्भ से है समीना अपने पति के साथ जिला अस्पताल में डिलीवरी कराने पहुंची , बताते चले कि समीना एचआईवी पाजेटिव है इसलियें जिला अस्पताल में एक ही ओटी होने के कारण डाॅक्टर ने उसे मेरठ कालेज भेज दिया, महिला चिकित्सक डा0 आभा वर्मा की माने तो उनके यहाँ एक ही ओटी होने के कारण यदि एचआईवी पाजेटिव महिला का ओप्रशन किया गया तो ओटी कई दिनो के लिये बंद करनी पड़ेगी, इसलियें महिला को मेरठ भेजा गया है वही मेरठ भेजने के कारण दपंति मेरठ आने जाने में लगने वाले खर्च और दिक्कतो को देखकर परेशानहै