बिजनौर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जागरूकता के अंतर्गत पूर्वाहन में इंदिरा बाल भवन बिजनौर में आयोजित होने वाले योग सप्ताह का विधिवत रूप से फीता काटकर एवं द्वीप प्रज्वलित कर भव्य रूप से उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी ने दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले योग सप्ताह का उद्घाटन करते हुए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और योग सप्ताह कार्यक्रम को पूर्ण मानक के अनुरूप सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि योग भारतीय प्राचीन पद्धति है, जिसका कोई भी व्यक्ति उपयोग कर आध्यात्मिक एवं शारीरिक लाभ अर्जित कर सकता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में योग की आवश्यकता प्रासंगिक हो गई है, योग के द्वारा आम आदमी अपनी शारीरिक और मानसिक रोगों का निदान कर सकता है, और अपनी आध्यात्मिक शक्ति को भी प्रमाण चढा सकता है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, विधायक चांदपुर, बिजनौर नगर पालिका अध्यक्षा, मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी प्रतिभागियों द्वारा योग आसन भी किए गए।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।