जागृति यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

0
255
जागृति यात्रा को नजीबाबाद पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया, सिख समाज के लोगो ने जागृति यात्रा का तन मन धन से भव्य स्वागत किया, इस दौरान जागृति यात्रा का कदम कदम पर फूलो की बारिश कर स्वागत किया, सिख संगत ने सर झुकाकर पालकी साहब को नमन कर धर्मलाभ कमाया